जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति की बैठक में आंगनबाडी के बच्चो का सैम -मैम बच्चो के नाप व वजन के रैंडम सत्यापन का दिया निर्देश,थर्ड पार्टी असेसमेंट मे कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण संतोषजनक न मिलने पर जताई नाराजगी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा जिला पोषण समिति की बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने जनपद में सैम व मैम बच्चों के पोषण स्थिति को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने इस संदर्भ में सीडीपीओ और सुपरवाइजर की टीम बनाकर सैम-मैम बच्चों के नाप व वजन के रैंडम सत्यापन का निर्देश दिया। इस दौरान निपुण भारत के तहत विभिन्न बिंदुओं पर बच्चों की प्रगति के संदर्भ में जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीडीपीओ सुनिश्चित करें कि सैम-मैम बच्चों के पोषण की सही निगरानी हो। सैम-मैम बच्चों पोषण ट्रैकर पर फीडिंग संतोषजनक न होने और थर्ड पार्टी असेसमेंट में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण की संतोषजनक रिपोर्ट न मिलने पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त की। इस संदर्भ में सदर में पोषण ट्रैकर पर फीडिंग और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण की स्थिति के विषय मे संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर जिलाधिकारी एलने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कार्य मे लापरवाही बरती जा रही है, उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के संदर्भ में कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रत्येक ब्लॉक में दो ग्राम स्वास्थ्य व पोषण समिति की बैठक हेतु एक अधिकारी को नामित करते हुए। समिति की बैठक के संदर्भ में समीक्षा आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक में अनुपस्थित होने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया और कहा कि अगर लगातार दो बैठक में कार्यकत्री अनुपस्थित है, तो संबंधित सीडीपीओ की जवाबदेही तय करें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को निर्धारित दवाओं को दिए जाने और उनकी फीडिंग ई-कवच पोर्टल पर करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आंगनबाडी भवनों के निर्माण व कायाकल्प कार्यों और प्रत्येक ब्लॉक में एक ई-लर्निंग लैब के निर्माण कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी बच्चों के पोषण व शैक्षणिक कार्यों को अत्यंत गंभीरता से लें और इस विषय मे संतोषजनक प्रदर्शन सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सीडीपीओ को सही ढंग से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीपीआरओ यावर अब्बास, सभी सीडीपीओ/मुख्य सेविका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची